पापा का दोस्त बनने में दशकों लग गए

सारेगामापा सिंगिंग रियलिटी  ‘फादर्स: द सुपर हीरोज शो  में तुषार कपूर और सीरत कपूर ‘नजर आएंगे। इस मौके पर तुषार कपूर ने अपने पिता जीतेंद्र के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करके सबका दिल छू लिया।

तुषार कपूर ने बताया, ‘‘मैं 80 के दशक का बच्चा हूं, और मेरे दिल में अपने पापा के लिए हमेशा से आदर की भावना रही है। लेकिन कई दशकों बाद जब मैं एक एक्टर बना तो पापा और मेरे बीच बात करने को बहुत कुछ होता था। हालांकि मेरे दिल में उनके लिए जो सम्मान है, इसकी जगह कोई नहीं ले सकता और मैं मानता हूं कि यह हमेशा रहेगा। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मुझे अपने पापा का दोस्त बनने में दशकों लग गए।‘‘