ज़्विगाटो’ का  प्रीमियर केरल अंतर्राष्ट्रीय  समारोह में होगा

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद, अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास की ‘ज़्विगाटो’ का भारत में  केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। इस फिल्म को फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है और स्क्रीनिंग 10 और 13 दिसंबरको होगा।

नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं । कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी वे फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं। भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है पर खुशी के पलों के साथ। यह जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा।