भारतीय क्लासिकल डांस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे

 शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ में है कीर्ति नागपुरे यानी इस शो की तुलसी ने अपने व्यस्त शूट शेड्यूल के बावजूद टाइम मैनेज करके अपनी कथक क्लासेस दोबारा शुरू करने का मन बना लिया है। असल में डांसर नोरा फतेही को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते देखने के बाद, अब कीर्ति भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म को भी दुनियाभर में पॉपुलर बनाना चाहती हैं। कीर्ति नागपुरे बताती हैं, ‘‘यह बात ज्यादा लोगों को नहीं पता, लेकिन मुझे डांसिंग बहुत पसंद है। हाल ही में मैंने इस शो में सबसे मुश्किल डांस फॉर्म्स में से एक तांडव परफॉर्म किया था।नोरा फतेही को अपनी डांसिंग स्किल्स से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते देखने के बाद मैं अपनी क्लासेस दोबारा शुरू करने का सोच रही हूं, ताकि मैं अपनी कला को निखार सकूं। मैं उम्मीद करती हूं कि एक दिन मैं दुनिया के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करूं क्योंकि मैं चाहती हूं कि भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।‘‘