नई दिल्ली । देश के अमीर कारोबारियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की ख्याति ट्विटर के एक सक्रिय यूजर के रूप में भी है। वे ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और उनके फॉलोअर्स व अन्य ट्विटर यूजर्स के सवालों के जवाब भी देते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर जिस तरह से जवाब दियाव उसने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने उनसे पिछले महीने नवंबर की 10 तारीख को पूछा था कि आप दुनिया के 73वें सबसे अमीर शख्स हैं पहले कब बनेंगे? महिंद्रा ने लिखा सच तो यह है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा क्योंकि ये मेरी कभी ख्वाहिश ही ना थी। इस पर अन्य ट्विटर यूजर्स ने उनके जवाब की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि आप एक अच्छे इंसान हैं यही काफी है। 10 नवंबर को आनंद महिंद्रा ने एक फिल्म का जिफ (जीआईएफ) शेयर कर बताया कि उनके ट्विटर पर 10 मिलियन (1 करोड़) फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने फॉलोअर्स की संख्या देखी तो मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही थी। यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि मेरा परिवार इतना बड़ा है। मुझमें रुचि और विश्ववास जताने के लिए आप सभी का धन्यवाद। जुड़े रहें। 6 दिसंबर को विश्व बैंक द्वारा भारत की जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी करने पर आनंद महिंद्रा ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा कि आज के समय में जीडीपी में अपग्रेड देखना काफी मुश्किल है। अब और ऊर्जा बढ़ाने वाली बात यह होगी कि हम इस अनुमान को भी गलत साबित कर दें और अपनी जीडीपी को 7 फीसदी से ऊपर पहुंचा दें। विश्व बैंक ने 6 दिसंबर को ही भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान रिवाइज किया था। विश्व बैंक के मुताबिक इस वित्त वर्ष में महंगाई दर 7.1 फीसदी रहेगी।