कॉमन वेल्थ विजेता रेसलर संग्राम सिंह, को जीवन मे आगे बढ़ने की एक सबसे अद्भुत नसीहत हमारे राष्ट्रपति रह चुके स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम ने दी थी जब राष्ट्रपति आवास पर संग्राम सिंह और उनके साथी, कुछ ऐसी प्रक्रिया से असहज हुए ,जहा अब्दुल कलाम ने आकर उनकी हिम्मत बढ़ाई थी।
संग्राम सिंह कहते है,” मुझे आज भी याद हैं ,एक बार प्रेजिडेंट हाउस में एक फंक्शन था तो वहाँ रेसलिंग की टीम गयी हुई थी, हम वहां गए हुए थे ,उस वक़्त हम नए -नए थे,हमे इतना पता नही था ,हम गांव से गए हुए थे और राष्ट्रपति भवन में कप में गरम दूध पीते वक़्त होठों से जोर-जोर से आवाज़ आने लगी, जैसा अक्सर गरम चाय पीते वक़्त आती हैं। वहाँ पर मौजूद सभी शहरी बड़े लोग हमें अजीब से नजरों से देखने लगे। हमे बड़ा असहज लगा और तभी अब्दुल कलाम जी ने देखा कि हम थोड़े असहज महसूस कर रहे हैं उसी वक़्त वो हमारे करीब आये और कप की प्याली लेकर जोर से आवाज करके पीने लगे फिर हमें कहा कि आप लोग जैसे हो, वैसे ही रहो। किसी के सामने अपने हुनर को कम मत समझना।