फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेता अलाया एफ और करण मेहता अपनी आगामी फिल्म ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत का एसेन्ट्रिक और ऑफबीट ट्रैक “वुमेन देसी ” के लांच के सिलसिले में IITके एनुअल फेस्टिवल ‘मूड इंडिगो’ पहुंचे और उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों के बीच इस गाने को लांच किया।
इस दमदार ट्रैक को लांच करने के अलावा विद्यार्थियों को इस फिल्म का टीज़र भी दिखाया गया, टीज़र को मिले रेस्पॉन्सेस देखने लायक थे, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्होंने अपनी एक्ससिटेमेंट को ज़ाहिर किया। फिल्म को ध्यान में रखते हुए यह मोर्डर्न डेज रिलेशनशिप को एक कंटेम्प्ररी तरीके से दिखाने की कोशिश करती है। अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी ने एक साथ देव डी और मनमर्ज़िया में जैसी फिल्म में जबरदस्त म्यूजिक दिया है और अब ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत के ज़रिये दर्शको के समक्ष दमदार ट्रैक लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।