शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने भी इस सीज़न में खुद के लिए समय निकालने का फैसला किया और इस समय वो उबुड, बाली की अपनी पहली इंटरनेशनल सोलो ट्रिप पर हैं। हम सभी अपने आराम, सुकून और खुद को तरोताजा करने के लिए अपने लिए कुछ खाली वक्त चाहते हैं। इसी तरह ऐश्वर्या ने भी बाली में एक योगा मेडिटेशन रिट्रीट अटैंड करने के लिए अपने बिज़ी शेड्यूल से कुछ वक्त निकाला है। ऐश्वर्या खरे बताती हैं, ‘‘मैंने बाली की यह सोलो ट्रिप इसलिए प्लान की, क्योंकि साल भर काम करते हुए सभी को कुछ ऐसे सुकून की जरूरत होती है, जो रोजमर्रा की ज़िंदगी से बिल्कुल अलग हो। यह ट्रिप खुद को तरोताजा करने और अपने आप से मिलने के लिए एक शॉर्ट ब्रेक है। मैं इस योगा मेडिटेशन रिट्रीट में शामिल होने को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं।