प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा-बसा शो मैत्री और नंदिनी का रोमांचक और ड्रामैटिक सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं। बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों का आपस में एक अटूट रिश्ता है। शो में जहां एक्टर्स श्रेनु पारिख, नमिश तनेजा और भाविका चौधरी क्रमशः मैत्री, आशीष और नंदिनी के किरदार में नजर आएंगे, वहीं पॉपुलर टेलीविजन एक्टर ज़ान खान इसमें आशीष के भाई सारांश का रोल निभाएंगे। सारांश एक एनआरआई है, जिसके बारे में कोई भी अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है। वो हमेशा बड़ा उतावला रहता है। यदि एक पल वो किसी के साथ अच्छा बर्ताव करता है, तो अगले ही पल वो बदतमीजी पर भी उतर आता है।