‘तेरी मेरी डोरियां’ में प्यार और रिश्तों की कहानियां 

 शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ पंजाब के दिल में बसा एक और आकर्षक शो है जिसमें प्यार और रिश्तों की अलग अलग कहानियां शामिल हैं। > शो का पहले प्रोमो में बराड़ और मोंगा्स की झलक दिखाई गई थी, जिसे टॉप शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीड कास्ट सई, विराट और पाखी ने प्रेजेंट किया था। इसके बाद जारी किए गए टीज़र में इनोवेटिव रैप कराओके सॉन्ग, और लेटेस्ट प्रोमो ने हमें उस गतिशीलता की एक झलक दी है जिसे किरदार एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। जबकि अंगद सीरत से प्यार करता है, उसके कजिन गैरी की नजर भी उस पर है। अंगद और साहिबा अक्सर इगो और विश्वासों के टकराव का सामना करते हैं,