पुष्‍पा की दुनिया तबाह हो जाएगी….?

 ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में पुष्‍पा की जिन्‍दगी में दिलीप पटेल की वापसी हो रही है। पुष्‍पा को एक बार फिर अपने बुरे अतीत का सामना करना होगा। धरम रायधन के नकाब में छुप रहा पुष्‍पा का पूर्व-पति दिलीप पटेल भारत में अपने प्रवास के दौरान उसके सामने होगा।धरम रायधन भारत आने की तैयारी कर रहा है, क्‍योंकि उसे लगता है कि उसकी बेटी मानसी रायधन  को उसके दुश्‍मन जोगी दयाल से सुर‍क्षा चाहिये। भारत आने पर उसका एक्‍सीडेंट हो जाता है। अश्विन को पता नहीं है कि जिसकी जिन्‍दगी बचाई जा रही है, वह और कोई नहीं, बल्कि उसका पिता दिलीप पटेल है। दूसरी ओर, पुष्‍पा को रात में नींद नहीं आ रही है, क्‍योंकि उसे दिन-रात दिलीप पटेल की आवाज सुनाई देती है।