उज्जैन । उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने एवं शहर की सुंदरता को नष्ट करने वाले ऐसे समस्त फ्लेक्स होर्डिंग्स एवं गुमटी ठेले इत्यादि सख्ती के साथ हटाएं जाएं।
यह निर्देश नगर निगम मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए। आपने विशेषकर छत्रीचौक गोपाल मंदिर पटनी बाजार एवं टावर चौक फ्रीगंज शहीद पार्क का हवाला देकर बताया कि इन मार्गों पर यातायात को बाधित करने तथा सौन्दर्यकरण को नष्ट करने वाले होर्डिंग्स फ्लेक्स ठेले गुमटी पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए। जिससे कि शहर की सुंदरता भी बनी रहे एवं यातायात भी बाधित ना होने पाए आपने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को पहले चिन्हित किया जाए फिर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए। छत्रीचौक उद्यान शहर की प्रमुख प्राचीन धरोहर है इसके फुटपाथ पर अतिक्रमण कर उद्यान की सुंदरता भी नष्ट की जा रही है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है छत्रीचौक उद्यान के फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए तथा हाथ ठेले पीछे की ओर लगाए जाएं। इसी प्रकार गोपाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को भी माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण से मुक्त किया जाए फिर टावर चौक पर कार्यवाही की जाए।
महापौर श्री टटवाल ने कहा कि शहर में कोई भी पोस्टर होर्डिंग्स बगैर नगर निगम में शुल्क जमा कराएं एवं परमिशन लिए बगैर नहीं लगाए जाएं अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। होर्डिंग्स बैनर फ्लेक्स की विज्ञापन एजेंसियों को बुलवाकर बात की जाए एवं अवैध होर्डिंग पोस्टर फ्लेक्स तत्काल हटाया जाए ऐसे हार्डिंग जो अवैध रूप से लगे हैं उनमें जिन लोगों के फोटो लगे हैं उनको नोटिस देकर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं होर्डिंग्स बेनर पोस्टर इत्यादि लगाने वाली विज्ञापन एजेंसियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएं। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि यदि मेरे स्वयं के होर्डिंग पोस्टर बगैर परमिशन के लगे हो तो मुझ पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी श्री रजत मेहता डॉ. योगेश्वरी राठौर श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी श्रीमती सुगम बाबूलाल बघेला पार्षद श्री पंकज चौधरी नगर निगम उपायुक्त श्री चंद्रशेखर निगम गैंग प्रभारी श्री राजेश चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।