ग्वालियर | जनवरी माह में पड़ रहे घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है ।दिन के समय चलने वाली शीत लहर के कारण हाथ पैर ठिठुर रहे हैं ।शाम होते ही जहां कोहरा आमद दर्ज करा देता है वही सुबह दिन चढ़ने के बाद भी कोहरा होने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उत्तरी दिशा से चलने वाली सर्द लहर के कारण बीती रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जबकि दिन के समय चलने वाली सर्द हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 16 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका। दिन के समय कोहरे और शीतलहर के कारण धूप भी बेअसर साबित हो रही है ।सर्दी से बचने के लिए लोग दिन के समय अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं ।कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है कोहरे के कारण रेल तथा सड़क यातायात भी बाधित हो रहा है। घने कोहरे के कारण अब तथा डाउन ट्रैक पर आने जाने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं जिसके कारण ठंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।वहीं मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नहीं है । बाजारों में सर्दी के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है ।ठंड के कारण रात 9:00 बजे से ही सड़कें सूनी हो जाती है ।सर्दी से बचने के लिए लोग दिल के समय भी गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं ।रात के समय तेज ठंड के कारण लोगों को डबल रजाई और कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं दिन चढ़ने के बाद भी सर्दी पीछा नहीं छोड़ रही है इधर शाम को सूर्य अस्त होते ही सर्दी के तेवर तीखे हो जाते हैं।