नेताजी की अस्थियों को वापस लाए केंद्र सरकार

कोलकाता । नेताजी सुभाष चंद्र के पर पोते और नेताजी रिसर्च ब्यूरो के सदस्य चंद्र कुमार बोस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह जापान के रेंकोजी मंदिर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां भारत लाने के प्रयास में तेजी लाएं।
चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेताजी की मौत से जुड़े मामले पर 23 जनवरी 2016 से केंद्र ने दस्तावेज सार्वजनिक करने शुरू किए। इस मामले में 10 जांच आयोग बने। लगभग सभी की रिपोर्ट में नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को होने की पुष्टि हुई है। इस मुद्दे पर अब कोई सवाल नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य 2 साल पहले रेंकोजी मंदिर गए थे। वहां के पुजारी ने नेताजी की अस्थियां को ले जाने के लिए कहा था। केंद्र सरकार को अब नेताजी की अस्थियां भारत लाने का अधिकृत रूप से प्रयास करना चाहिए।
नेता जी की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोलकाता में होने वाले आयोजन पर उन्होंने कहा नेताजी की विरासत का फायदा संघ और भाजपा उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा संघ की विचारधारा और नेताजी के धर्मनिरपेक्ष व समावेशी के विचार अलग-अलग हैं।अतः नेताजी की विरासत को संघ की विचारधारा से जोड़ना गलत है।