इन्दौर । ऊपरी स्तरों पर बिकवाली से आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार मंदी के रहे। दलहनों में स्टॉकिस्ट बिकवाली से चने सहित तुअर व मूंग में बाजार मंदी के रहे। पूछपरख से किराना जिंसों में नारियल बड़ाकर बोला गया। शक्कर में सुस्ती रही।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में कामकाज की मात्रा सामान्य ही रही। शक्कर में लेवाली अटकने से भावों में मामूली लटक रही। शक्कर में बाजार 3500-3520 रू. प्रति क्विंटल पर सुस्त देखे गये। खोपरा गोला में लेवाली वाली बात नहीं है जिसके चलते बाजार में 5-10 रू. प्रति क्विंटल की नरमी देखी गयी। सौंफ व जीरे में दिसावर तरफ हल्की-फुल्की लेवाली से भावों में मजबूती नज़र आयी। जीरा राजस्थान क्वालिटी इस दौरान 340-350 रू. प्रति किलो बोला गया। सूखे मेवों में लग्नसरा के लिए मॉंग अच्छी रहने से बाजार मजबूती के देखे गये। काजू (240 भरती) में बाजार 750-790 रू. प्रति किलो बोला गया। नारियलों में आवकें सामान्य ही है। मॉंग रहने से बाजार 25-50 रू. प्रति थैले की तेजी आयी और नारियल 120 भरती मालों में बाजार 1475-1500 से 1500-1550 रू. प्रति थैले पर आ गये। अन्य किराना जिंसों में बाजार लगभग पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल तिलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार मंदी के देखे गये। बाजार सूत्रों के अनुसार खाद्य तेलों में व्यापार की मात्रा सामान्य है। ऊपरी स्तरों पर संयंत्रों की बिकवाली आने से बाजार मंदी की चपेट में आ गये। बीते सप्ताह के दौरान सींगदाना तेल इन्दौर लाइन पर 1600-1620 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। सोया व कपास्या तेलों में 40-45 रू. प्रति 10 किलो तक की गिरावट रही और सोया तेल रिफाइंड मालों में बाजार 1215-1220 से टूटकर 1175-1180 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। तिलहनों में सोयाबीन 50 रू. प्रति क्विंटल की मजबूती से 5500-5600 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया।
दाल दलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान दाल-दलहनों में व्यापार की मात्रा विशेष नहीं रही। चने में नये मालों की दस्तक हो चुकी है। आने वाले दिनों में इसमें अच्छी बड़ौतरी देखी जा रही है। आलौच्य अवधि में चना 100 रू. प्रति क्विंटल तक टूटकर 5000-5025 से 4900-4925 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। मसूर भी बिकवाली की गिरफ्त में रहा और मसूर बेस्ट मालों में 5900-5950 रू. क्विंटल के मुकाबले 5800-5850 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। तुअर में भी नये मालों के दबाव को देखते हुए बाजार 50-100 रू. प्रति क्विंटल घटाकर बोले गये। मसूर में व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा। उड़द में अच्छे मालों में बाजार 6800-7200 रू. प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे।