इन्दौर । प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ इन्दौर जिले में भी आगामी 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा इन्दौर शहर में हर वार्ड की बस्ती-बस्ती तथा जिले के गांव-गांव पहुंचेगी। यह यात्रा 20 दिन तक चलेगी। इस यात्रा की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। यात्रा की तैयारियों को लेकर गत दिनो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया।
तैयारियों संबंधी बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय तथा श्री महेंद्र हार्डिया पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर तथा श्री सुदर्शन गुप्ता श्री गौरव रणदिवे इन्दौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। यात्रा के दौरान राज्य शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। यात्रा के दौरान नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें राज्य शासन द्वारा किए जा रहे विकास संबंधी कार्यों के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन भी होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में सभी से आह्वान किया कि वे इस यात्रा को सेवा का महाअभियान बनाएं। यात्रा को जनोपयोगी बनाया जाए। ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें अभी तक शासन की योजना का लाभ नहीं मिला है उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की जिंदगी बदलने का महा अभियान बने ऐसा प्रयास सभी मिलकर करें।
बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा के प्रभावी आयोजन के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। नागरिकों को यात्रा के संबंध में पूर्व सूचना दी जाए जिससे कि वह इस यात्रा का लाभ ले सकें तथा इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता दे सकें।