इन्दौर । धार रोड स्थित धरावरा धाम पर 17 से 21 फरवरी तक मानस सम्मेलन का दिव्य आयोजन होगा। साकेतवासी महंत घनश्यामदास महाराज की 14वीं पुण्यतिथि एवं महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हो रहे इस मानस सम्मेलन में मिथिला पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री विष्णुदेव आचार्य (अयोध्या) मानस मयंक डॉ. अरविंद आचार्य (चित्रकुट) मानस मधुकर स्वामी देवेन्द्रदास रामायणी (अयोध्या) मानस सरिस पं. शिवकुमार शास्त्री (बनारस) और मानस रत्न साध्वी जयाकिशोरी (अयोध्या) सहित देश के अनेक जाने-माने रामचरित मानस विशेषज्ञ अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।
मानस सम्मेलन को लेकर सोमवार रात धरावर धाम आश्रम पर आश्रम पीठाधीश्वर महंत शुकदेवदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आसपास के बीस गांवों एवं शहर के धर्मप्रेमी नागरिकों की वृहद बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। सम्मेलन में आचार्य एवं विद्वानों के निर्देशन में अभिषेक जप और हवन के अनुष्ठान भी होंगे। इस अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया जिनमें कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गेहलोत प्रमुख संरक्षक सांसद शंकर लालवानी संरक्षक मुकेश ब्रजवासी अध्यक्ष दिनेश गर्ग एवं नानूराम चौधरी संयोजक डॉ. सुरेश चौपड़ा महामंत्री सुधीर अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ. संतोषसिंह स्वागताध्यक्ष नीलेश उपाध्याय सहसंयोजक मूलचंद शर्मा एवं मोहनसिंह कछावा उपाध्यक्ष सुरेश जगताप एवं योगेन्द्र तोमर प्रचार सचिव ताराचंद खंडेलवाल अजय खंडेलवाल एवं मानसिंह गेहलोत समन्वयक तथा धरावरा धाम नवयुवक मंडल को रामचरित मानस यात्रा का प्रभारी मनोनीत किया गया। समिति के मनोहर चौधरी एवं प्रकाश पटेल के अनुसार मानस सम्मेलन का शुभारंभ 17 फरवरी को मानस यात्रा के साथ होगा। इस यात्रा में महिलाएं अपने मस्तक पर रामचरित मानस ग्रंथ को धारण कर शोभायात्रा में शामिल होंगी। इस यात्रा में 500 महिलाएं शामिल की जाएंगी और यात्रा के समापन पर मानस ग्रंथ उन्हीं महिलाओं को घर में विराजित करने के लिए भेंट कर दिया जाएगा। सम्मेलन की व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
उमेश/पीएम/31 जनवरी 2023
संलग्न चित्र –
इन्दौर। धरावरधाम मानस सम्मेलन के दिव्य आयोजन के लिए आयोजित बैठक में संबोधित करते पीठाधीश्वर महंत शुकदेव दास महाराज।