विक्की ने निभाया डीजे मोहब्बत का किरदार

अनुराग कश्यप की ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में डीजे मोहब्बत के रोल में कौन नजर आएगा, इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब इस नाम से पर्दा उठ गया है। फिल्म में डीजे मोहब्बत के रूप में विक्की नजर आएंगे।यह अनुराग कश्यप और विक्की के बीच चौथा सहयोग भी हैं, जो फिल्म में एक स्पेशल रोल में हैं और कमिंग-ऑफ-एज रोमांटिक फिल्म में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई देंगे।

फिल्म में विक्की कौशल के स्पेशल रोल के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप कहते हैं, ‘डीजे मोहब्बत का किरदार कहानी से इतना जुड़ा हुआ है कि मैं चाहता था कि कोई खास इसे निभाए। डीजे मोहब्बत प्यार की आवाज है, और दो कहानियों के बीच की कड़ी है और इसके लिए मुझे ऐसा ही कोई चाहिए था। इस किरदार के लिए जब मैनें पूछा कि “अगर शाहरुख नहीं तो कौन?”। तो मेरी पूरी कास्ट और मेरी बेटी के साथ उसके दोस्तों ने विक्की कौशल का नाम लिया।वहीं डीजे मोहब्बत का किरदार निभा रहें विक्की कौशल कहते हैं, ”अनुराग सर मेरे मेंटर, मेरे दोस्त और एक तरह से सिनेमा की दुनिया में मुझे रास्ता दिखाते रहे हैं। जब उन्होंने मुझसे इस भूमिका के बारे में बात की तो मैं तुरंत तैयार हो गया और यह स्पेशल अपीयरेंस मेरे खास दोस्त द्वारा बनाई गई एक खास फिल्म के लिए है।