इन्दौर जिले के बैका गांव को मिली बड़ी सौगात –

:: मंत्री सुश्री ठाकुर ने 12.70 करोड़ की लागत से तालाब का भूमिपूजन किया ::
:: तालाब क्षेत्र का भाग्य और भविष्य बदलेगा ::
इन्दौर । इन्दौर जिले में विकास यात्रा के दौरान आज संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बैका गांव में 12 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से बनने वाले तालाब का भूमिपूजन किया। यह तालाब इस क्षेत्र के किसानों के लिये एक बड़ी सौगात रहेगी। लगभग तीन दशकों के इंतज़ार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा ग्राम बैका में बड़ी सौग़ात दी गई है। सिमरोल मंडल के ग्राम बैका में बैका तालाब की सिंचाई क्षमता 530 हेक्टेयर रहेगी।
महू वासियों को बैका तालाब की सौगात के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने वर्चुअल बधाई देते हुए कहा कि मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के प्रयासों से इस तालाब से कई गांवों के किसानों को सिचाई में मदद मिलेगी । महू के विकास में हम हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि बेका तालाब क्षेत्र का भाग्य और भविष्य बदलेगा। आठ गांव इससे लाभान्वित होंगे। किसान परम्परागत फसलों के साथ अब सब्जी की खेती भी कर पाएंगे। बैका तालाब के भूमिपूजन पर प्रसिद्ध लोक गायक आनंदीलाल भावेल ने लोक-गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।
इसी तरह बाई ग्राम पंचायत में पहुंचकर मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि बाई ग्राम पंचायत पर अभिमान है। यह पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत में सरपंच व सभी पंच महिलाएं है। यह नारी सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण है। जनता के आशीर्वाद से मात्र शक्तियो को चुना गया है। उनके पर विश्वास व्यक्त किया गया है। विधायक, सरपंच और पंच सभी महिलाएं हैं। सबके सहयोग से क्षेत्र में विकास के लिए हम कटिबद्ध है। क्षेत्र में सतत निरन्तर कार्य चल रहे हैं। हम सब प्राण ओर प्रण से संकल्पित हो कर काम कर रहे हैं।