सुमीत और परिवा प्रणति ने ‘मेच्योर लव’ के बारे में बात की

वैलेंटाइन डे के नजदीक आने के साथ निश्चित रूप से फिज़ा में प्‍यार का रंग घुल चुका है! शो ‘वागले की दुनिया’ परिपक्व प्रेम का ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसे राजेश और वंदना वागले द्वारा दर्शाया गया है। इस शो की शुरूआत लगभग दो साल पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक शो और इसके किरदारों के सभी पहलुओं में काफी विकास देखा गया है। वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परिवा प्रणति ने कहा, “वंदना और राजेश में मामले में उनका रिश्ता आर्गेनिक  है। वे दोनों ही माफी मांगने में शर्माते नहीं और उन्‍होंने वे जैसे हैं वैसे ही एक-दूसरे को स्वीकार किया है। हालाँकि, किसी भी रिश्‍ते में यह बात एकदम से नहीं आती है। वे छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हैं, बहस करते हैं और परेशान हो जाते हैं, लेकिन क्षमा करने और एक-दूसरे के पास वापस आने की उनकी क्षमता ही उन्हें सबसे कठिन समय से निकालती है। राजेश वागले का किरदार निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “मेरी नजर में राजेश एक साधारण सा लड़का है। उसके लिए उसका परिवार और उनकी जरूरतें हमेशा से ही सबसे ऊपर रही हैं। वह हमेशा उनके हित के बारे में सोचता है और कभी-कभी खुद की देखभाल करना भूल जाता है।