कांटाफोड़ शिव मंदिर पर आज 6 फीट ऊंचे नंदीजी की सवारी करेंगे 5 फीट के अर्धनारीश्वर भगवान शिव

इन्दौर । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर बंगाल से आए 10 कलाकारों द्वारा इस बार शिवरात्रि पर शनिवार 18 फरवरी को गर्भगृह में रजवाड़ी महल बनाकर 6 फीट ऊंचे नंदी एवं उनके ऊपर सवारी कर रहे 5 फीट ऊंचे भगवान शिव अर्धनारीश्वर के रूप में निर्मित झांकी के दर्शन भक्तों को सायं 6 बजे से होंगे। शहर में पहली बार ऊपर आर्ट एवं टिश्यू पेपर से बंगाल के 10 कलाकारों ने पिछले 9 दिनों की लगातार मेहनत से यह झांकी तैयार की है। भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में सूखे मेवे के 50 हजार पैकेट्स तैयार किए गए हैं। यहां दर्शन के लिए भक्तों को आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लगेगा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल एवं सचिव अजय खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर के रजत मंडित गर्भगृह में भगवान शिव को रजवाड़ी महल में विराजित कर अर्धनारीश्वर के रूप में 6 फीट ऊंचे नंदीजी की सवारी करते दिखाया गया है। । इस झांकी के निर्माण में 10 कलाकारों ने पूरे 9 दिनों तक दिन रात मेहनत की है। झांकी के दर्शन शिवरात्रि को सायं 6 बजे से प्रारंभ होंगे। भक्तों के लिए सूखे-मेवे के प्रसाद की व्यवस्था की गई है। अनुमान है कि यहां 50 हजार दर्शक इस झांकी को निहारने आएंगे। महिला और पुरुषों के लिए दो अलग-अलग कतारें साथ-साथ चलेंगी ताकि दर्शन में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लगे। मंदिर स्थित सभी देवालयों का भी विशेष श्रृंगार किया गया है। पुष्पों एवं विद्युत सज्जा से अलंकृत उक्त झांकियां भक्तों के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केन्द्र रहेंगी।
:: शिव विवाह में दूल्हे को लगाया उबटन ::
मंदिर पर चल रहे शिव-पार्वती विवाहोत्सव में सैकड़ों भक्तों ने आज सुबह भगवान शिव को दूल्हे के रूप में उबटन एवं लेपन लगाया । मंदिर की भक्त मंडली द्वारा अबटन लगाने की रस्म सुबह से शुरू हुई, जो दोपहर तक चलती रही। दोपहर में दूल्हा बने भगवान शिव को पंचामृत से अभिसिक्त किया गया। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। शनिवार 18 फऱवरी को दोपहर में भगवान को केसर जल से अभिसिक्त किया जाएगा।