इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर 18 फरवरी को भक्तों को 51 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी प्रसाद एवं 51 लीटर दूध की खीर का वितरण किया जाएगा। इसका निर्माण आज से शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट, पं. अशोक भट्ट, पं. सतपाल भट्ट एवं जयदेव भट्ट के मार्गदर्शन में वैदिक मंगलाचरण के बीच भट्टी पूजन के साथ प्रसाद निर्माण का शुभारंभ हुआ।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि फलाहारी प्रसाद के निर्माण में 15 क्विंटल साबूदाना, 7 क्विंटल तेल, 15 क्विंटल आलू, 5 क्विंटल मूंगफली दाना, 4 क्विंटल अनार एवं अंगूर, ढाई क्विंटल धनिया एवं हरी मिर्ची तथा ढाई क्विंटल सूखे मसालों का उपयोग किया जाएगा। इसके निर्माण में 25 कढ़ावों पर 25 हलवाई अपनी सेवाएं देंगे। भक्तों को 25 हजार दोने में प्रसाद वितरण की व्यवस्था भक्त मंडल के सदस्य संभालेंगे। प्रसाद वितरण का शुभारंभ शनिवार को सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इलैया राजा टी. तथा मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल पूजा-अर्चना एवं गणेशजी को भोग लगाने के बाद करेंगे।