मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भोपाल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ऋतुराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सी.डी.पी.ओ. तथा जनपद पंचायत के ए.डी.ई.ओ./पी.सी.ओ. को समय-सीमा में योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सी.ई.ओ. ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शासन की प्राथमिकता की योजना है, इसमें पंचायती राज विभाग के अमले यथा ए.डी.ई.ओ. व पी.सी.ओ. तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के साथ मिलकर रणनीति बनाकर योजना का सफल क्रियान्वयन किया जाना है।
बैठक में बताया गया कि योजना के प्रथम चरण में 18 मार्च तक डोर-टू-डोर सर्वे कर महिला हितग्राहियों की ई-के.वाय.सी. अपडेट-वेरीफिकेशन पूर्ण की जाना है। योजना के द्वितीय चरण में 24 मार्च तक हितग्राही से कंसेंट फार्म लेकर बैंक लिकेंज और अन्य औपचारिकताओं की कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बन्ध में विभाग प्रमुख को भी निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से युद्ध स्तर पर इस कार्य को प्रारंभ कर प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें । योजना के तृतीय चरण में 25 मार्च से योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया की जाएगी ।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. वर्मा, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत, फंदा शंकर पांसे सी.ई.ओ. बैरसिया दिलीप जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास सुनील सोलंकी, नोडल अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित दोनों विकासखण्ड के ए.डी.ई.ओ./पी.सी.ओ. व सी.डी.पी.ओ. उपस्थित थे ।