हकीकत बयान कर रहा, सॉन्ग ‘आधा मैं आधी वो’

अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भोला’का कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ सॉन्ग ‘नज़र लग जाएगी’ पहले से ही सही नोट पकड़ चुका है, जबकि अगला ट्रैक ‘आधा मैं आधी वो’ एक इमोशनल और हाई-पिच नंबर के साथ फिल्म की चर्चा को दर्शकों तक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए मजबूर करता है।सॉन्ग में अजय और उनकी बिछड़ी हुई 10 साल की बेटी के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते को दिखाया गया है। यह सॉन्ग एक पिता के मन में चल रही सैकड़ों भावनाओं को समेटे हुए है। अजय देवगन कहते हैं, “माता-पिता और बच्चे के बीच के बंधन से ज्यादा पवित्र कोई बंधन नहीं है। और भोला की पूरी यात्रा में सिर्फ एक अर्थ व एक खोज है।