दिवंगतों आत्माओं को माहेश्वरी समाज ने दी श्रद्धांजलि

इन्दौर। माहेश्वरी समाज, संयोगितागंज द्वारा बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी धसने की दुखद घटना में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग ढाई सौ समाज बंधु उपस्थित हुए।
समाज अध्यक्ष गोपाल लाहोटी एवं मंत्री पंकज काबरा द्वारा बताया गया कि श्रद्धांजलि सभा में पूरे शहर से माहेश्वरी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रमुख रूप से रामेश्वर लाल असावा, संपत कुमार मांधन्या, समाज अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, जिला मंत्री मुकेश असावा,अश्विन लखोटिया, ईश्वर बाहेती, केदार सारडा, राधा किशन सोनी, गीता मूंदड़ा, सुशीला काबरा, सुभाष राठी, भरत सारडा, घनश्याम झंवर, केदार हेड़ा, मुकुट बिहारी झंवर, पंकज काबरा, संजय चांडक, सौरभ राठी, बसंतीलाल सोमानी, दीपक भूतड़ा, रामजस जैथलिया, संजय बाहेती, बरखा मालू (पार्षद), कमल लड्ढा (पार्षद) व बड़ी संख्या में समाजजन, मातृ शक्ति उपस्थित थी। सभी उपस्थित लोगों ने इस हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं इस हादसे के प्रति दु:ख व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।