साईं बाबा पर टिप्पणी, धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उद्धव गुट ने पुलिस से की शिकायत

मुंबई, (ईएमएस)। शिरडी के साईं बाबा पर दिए गए विवादित बयान से बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की है. राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में राहुल कनाल ने कहा कि बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किया है. देश में शिरडी साईं बाबा में लोगों की आस्था है. उनको इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वह पहले भी शिरडी साईं बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. आपको बता दें कि शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और राहुल कनाल शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी हैं.

क्या है मामला
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा की पूजा को लेकर कहा था कि कोई गीदड़, शेर की खाल ओढ़ ले तो वह शेर नहीं हो जाता. यह बयान उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिया था. वहां एक भागवत कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री से साईं बाबा की पूजा को लेकर सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होंने कहा कि वह साईं बाबा को भगवान नहीं मानते हैं. साईं बाबा संत या फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमारा समानत धर्म सबसे पुराना धर्म है. यह धर्म शंकराचार्य के सिद्धांतों पर चलता है. शंकराचार्य ही हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कभी भी साईं बाबा को भगवान के रूप में स्वीकार नहीं किया. फिर हम कैसे उनको भगवान मान लें.