:: राजशाही वैभव और होलकर कालीन इतिहास से कराएंगे रूबरू ::
:: पुणे में लाव-लश्कर के साथ निकलेगी महाराजा यशवंतराव होलकर की शौर्ययात्रा ::
:: 8 मई से पुणे से निकलेगी शौर्ययात्रा 12 को इन्दौर पहुचेगी, 13 को इन्दौर में निकली शौर्ययात्रा ::
:: 700 किलोमीटर का रहेगा सफर, 7 पड़ाव रहेंगे, प्रतिदिन 100 से 125 किलोमीटर की दूर वाहन से तय करेंगे ::
इन्दौर । श्रीमंत यशवंतराव होलकर की प्रतिमा का अनावरण व सम्मान समारोह 13 मई को शाम 7 बजे कनाडिय़ा चौराहे पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण के पूर्व पुणे से इन्दौर तक श्रीमंत यशवंतराव होलकर की भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान होलकरों के इतिहास के साथ ही उनके शौर्य, पराक्रम व वीरता से सभी जनमानस को रूबरू कराया जाएगा। शौर्ययात्रा एवं प्रतिमा स्थापना समिति संयोजक सुधीर देडग़े, सहसंयोजक रविन्द्र भुसारी ने बताया कि श्रीमंत यशवंतराव होलकर (प्रथम) ने मराठा साम्राज्य को स्थापित करने में महती भूमिका निभाई है। उनके द्वारा अंग्रेजों के शासन काल में लड़े गए 18 युद्धों को नहीं भुलाया जा सकता। उनके शौर्य, पराक्रम और वीरता को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुणे से इन्दौर तक भव्य शौर्ययात्रा निकाली जा रही है। 7 से 13 मई तक निकलने वाली इस यात्रा के मार्ग में सभी जनमानस को यशवंतराव होलकर के इतिहास से रूबरू कराया जाएगा।
:: पुणे से इन्दौर आएगी शौर्ययात्रा ::
पुणे शौर्ययात्रा के मुख्य आयोजक अमरजीत राजे बारगल, स्वप्निल राजे बारगल ने बताया कि पुणे से शौर्ययात्रा की शुरूआत 7 मई को सुबह 11 बजे 13 फीट की प्रतिकात्मक प्रतिमा के अभिषेक-पूजन के साथ होगी। प्रतिमा का अभिषेक विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में 13 दंपत्ति जोड़ों द्वारा किया जाएगा। दोपहर 4 बजे सारसबाग स्थित खडोवा मल्हारी मार्तण्ड मंदिर से भव्य शौर्ययात्रा राजशाही वैभव व होलकर कालीन अंदाज के साथ निकाली जाएगी। यात्रा में बैंड़-बाजों के साथ ही होलकर राजाओं का इतिहास, वीरता, पराक्रम व उनके साम्राज्य स्थापित करने की गाथा भी जनमानस को सुनाई व बताई जाएगी। यात्रा में होलकर राजाओं की वेशभूषा में कलाकार शामिल होकर उस काल को जीवंत करेंगे। शौर्ययात्रा समापन के पश्चात पुणे में ही महाराजा यशवंतराव होलकर के जीवन चरित्र पर व्याख्यान आयोजित होगा एवं कोवाड़ों द्वारा नृत्य की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी।
:: 8 मई से शुरू होगा इन्दौर का सफर ::
योगेश धर्म, विट्ठलराव कडू एवं गणेश पुजारी ने बताया कि पुणे से इन्दौर तक शौर्ययात्रा में 7 पड़ाव रहेंगे। शौर्ययात्रा प्रतिदिन 100 से 125 किलोमीटर रहेगी। सोमवार 8 मई को प्रात: 8 बजे पुणे से शौर्ययात्रा प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शिरूर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर पहुंचेगी। जहां इस यात्रा का विश्राम रहेगा एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार 9 मई को शौर्ययात्रा प्रात: 8 बजे शिरूर से प्रारंभ होकर राहुरी, शिर्डी होते हुए कोपरगांव पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। बुधवार 10 मई को कोपरगांव से मनमाड़-मालेगांव, धुले होते हुए सोनगिर पहुंचेगी जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। गुरूवार 11 मई को प्रात: 8 बजे शिरपुर, जुलवानिया, अंजड़ पहुंचेगी। शुक्रवार 12 मई को ठीकरी, मानपुर होते हुए यात्रा इन्दौर में प्रवेश करेगी। जहां रात्रि का विश्राम गुमाश्ता नगर स्थित महाराजा यशवंतराव होलकर स्कूल में रहेगा।