:: ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन में प्रशासनिक सम्मेलन आज ::
:: साधन हमारी साधना में रूकावट न बनें : ब्रह्माकुमारी आशा दीदी
इन्दौर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रशासक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी आशा दीदी के इन्दौर आगमन पर न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर ओम शान्ति भवन में क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी सहित क्षेत्र की बहनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहनों को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि दुनिया में तनाव, दुख और अशान्ति बढ़ती जा रही है। ऐसे अफरा-तफरी के माहौल में योग साधना से विश्व में शान्ति, पवित्रता और खुशी के प्रकम्पन फैलाना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। यही वर्तमान समय की आवश्यकता है। कभी भी साधन हमारी साधना में रूकावट न बने। संस्थान की दादियों ने शुरू से ही त्याग, तपस्या और सेवा को ही अपनी साधना का मूल आधार बनाया था, जिसके फलस्वरूप ब्रह्माकुमारी संस्थान तरक्की करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंची है।
उन्होंने समय का महत्व बतलाते हुए कहा कि समय बहुत बड़ा खजाना है। बीस-पच्चीस वर्ष पहले हमारे पास चौबीस घण्टे होते थे। आज भी वही दिन है लेकिन मनुष्य के पास समय नहीं है। हमारा समय कहाँ जा रहा है? तो समय का दुश्मन कौन है? इस पर उन्होंने कहा कि एक ही घर के लोग आपस में बात नहीं करते बल्कि मोबाईल पर मैसेज करते हैं। तो मोबाईल सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है। मोबाईल आवश्यक है लेकिन उसका सदुपयोग होना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन में संस्थान द्वारा रविवार 7 मई को सुबह 10 बजे आयोजित प्रशासक सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें ब्रह्माकुमारी आशा दीदी मुख्य वक्तव्य देंगी। सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद शंकर लालवानी, म.प्र. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा, निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, आई.आई.एम. के निदेशक प्रो. हिमाशु राय और मुख्यालय माउण्ट आबू से बीके हरीश भाई, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी उज्जैन, ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारिज इन्दौर जोन भाग लेंगे।