:: शिक्षा, स्वास्थ, न्यायिक व्यवस्था पर होगा फोकस ::
:: आज से शहर में हर व्यक्ति स्वस्थ – हर घर आरोग्य अभियान
इन्दौर । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 6 माह का समयावधि शेष बचा है, इसी बीच इन्दौर में स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से गौरक्षक हिन्दू युवारत्न विनायक अशोक लुनिया के नेतृत्व में शनिवार को खजराना गणेश मंदिर में प्रथमपूज्य श्री गणेशजी के समक्ष अहिंसावादी पार्टी का गठन हुआ। पार्टी कार्यलय में हुई बैठक में पार्टी सूत्रधार लुनिया के प्रस्ताव पर पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद के लिए विशाल जैन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल एवं राष्ट्रीय महासचिव पद पर इन्दौर की वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री शीतल जैन को पार्टी संस्थापक समिति सदस्यों ने मनोनीत किया। साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सामाजिक सक्रीय युवा नेता मीतेश रेडवाल इन्दौर व पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता कीर्ति श्रीराम कटारने, सांवेर को मनोनीत किया गया। वहीं शपथ आयुक्त श्रीमती नफीस जहाँ इन्दौर के समक्ष समस्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया, तो वहीं सैकड़ों की तादात में अहिंसावाद पर विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
:: शिक्षा-स्वास्थ-न्यायिक व्यवस्था पर होगा फोकस : शीतल जैन
पार्टी महासचिव शीतल जैन ने बताया कि अहिंसावादी पार्टी द्वारा इन्दौर सहित प्रदेश भर के करीब 60 से अधिक सीटों पर सस्ते शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा एवं हर कॉलोनी में 2 बिस्तर का प्राथमिकी चिकित्सालय बनाने व न्यायिक व्यवस्था के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे।
:: आज से शहर में हर व्यक्ति स्वस्थ – घर हर घर आरोग्य अभियान ::
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मीतेश रेडवाल ने बताया कि सोमवार 8 मई से लगातार इन्दौर जिले में हर व्यक्ति स्वस्थ – घर हर घर आरोग्य अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर निशुल्क रक्तचाप, मधुमेह, ऑक्सीजन लेवल जाँच, वजन आदि परीक्षण कर ऑनलाइन चिकित्सज्ञों के माध्यम से परामर्श उपलब्ध करायेंगे। रेडवाल ने कहा कि भागदौड़ भारी जिंदगी में शहरी कई घातक बिमारियों की तरफ बढ़ते जा रहे है ऐसे में हर व्यक्ति स्वस्थ – हर घर आरोग्य अभियान शहर को आरोग्य (बेहतर स्वास्थ) प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाएगा।