डिज़्नी हॉटस्टार पर वेब सीरिज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स का तीसरा सीजन रिलीज़ हो गया है जिसकी धूम इन्टरनेट पर मची हुई है. हर तरफ बस इसी की चर्चा है, अब तक उलझी हुई गायकवाड़ परिवार की कहानी के नए मोड़, सस्पेंस और रोमांच को लेकर जब वेब सीरिज में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर वसीम का रोल निभाने वाले एजाज खान से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा “जब हमने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो हम खुद हैरान रह गए इसमें इतने ट्विस्ट हैं कि लोगों ने इसे देख कर दांतों तले ऊँगली दबा ली ।”एजाजने कहा नागेश कुकुनूर एक कुशल डायरेक्टर हैं मुझे लगता है न केवल मैंने बल्कि हर एक्टर ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है वसीम का रोल बहुत ही अच्छा लिखा गया है और मैंने भी उसके साथ न्याय करने की कोशिश की है.
ट्रेलर में एक डायलाग था प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ बाकी तीनों स्तम्भों को गिरा देगा इस पर खान कहते हैं तीसरे सीजन की कहानी में मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण है कुर्सी की गन्दी राजनीति को गिराने में हमेशा ही पत्रकारिता अहम् रही है ।