:: कोई दुआ की दरख्वास्त कर रहा था तो कोई माफी तलब ::
इन्दौर । खान-ए-काबा के पाक दीदार करने की तमन्ना लेकर सफेद लिबास में हज मुसाफिरों का कारवां दूसरे दिन रवाना हुआ तो रिश्तेदारों की आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। कोई दुआ की दरख्वास्त कर रहा था तो कोई माफी तलब। यह नजारा था देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इन्दौर पर हज मुसाफिरों की भावभीनी विदाई का।
इन्दौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज मुसाफिरों की रवानगी का सिलसिला दूसरे दिन भी गर्मजोशी से जारी रहा। सदर बाजार हज हाउस पर सुबह फजर की नमाज़ पढ़ने के बाद दुआ मांगी गई। फिर चाय-नाश्ता करवाया गया। हज के सफर की बारीकियों से रूबरू करवाने के बाद शहर काजी की मौजूदगी में हज हाउस कैम्पस में खड़ी बस से सुबह 8:30 बजे हज काफिला का इस्तक़बाल कर एयरपोर्ट के लिए विदा किया। एयरपोर्ट पहुंचते ही अल्लाह के घर के मेहमानों का इस्तक़बाल जिला अध्यक्ष राशिद शेख, डॉ. रिज़वान पटेल, हाजी खुरासान पठान, अनवर देहलवी, सद्दाम पठान, मजीद फ़ारूक़ी, हैदर अली महूवाला, अनवर सैलानी और ख़िदमतगारों ने किया। कोई गले मिला तो किसी ने सिर पर दुआ की गुज़ारिश के साथ हाथ रखवाया। दोपहर में हज 2023 की दूसरी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन्स के विमान संख्या 6E0511- 6E0067 से 136 हज मुसाफिरों को लेकर दोपहर 12:00 बजे रवाना हुई। जिसमें 72 पुरुष और 64 महिला हज मुसाफिर शामिल थे। दूसरी हज उड़ान के हज मुसाफिरों के साथ सबसे कम उम्र 18 वर्ष के अरमान एवं सबसे अधिक आयु 82 वर्ष के उमर हय्याश हज यात्रा के लिए रवाना हुए।इन्दौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने जानकारी दी कि दूसरे दिन सबसे ज़्यादा 38 हज मुसाफिर इन्दौर के रवाना हुए। इस फ्लाइट में बड़वानी के 6, भोपाल 2, बुराहनपुर 4, उज्जैन 21, धार 10, झाबुआ 2, खण्डवा 2, खरगोन 4, मंदसौर 8, राजगढ 2, रतलाम 6, शाजापुर 4, उज्जैन 23, अलीराजपुर 2, आगर मालवा से भी 2 कुल 136 हज मुसाफिर मक्का मदीना के मुक़द्दस सफर के लिए रवाना हुए।