वृक्षारोपण जैसे छोटे प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी भूमिका का निर्वहन करें- सूर्यवंशी

भोपाल। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण जैसे छोटे प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी भूमिका का निर्वहन करें। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने यह विचार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिटुआ (भोज इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एंड आफिस आटोमेशन डीलर्स एसोसिएशन) संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर सूर्यवंशी ने पौधरोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को महाराणा प्रताप नगर में आयोजित कार्यक्रम में सूर्यवंशी ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण को बचाने जैसे विषयों पर गहन चिंतन किया जा रहा है। ऐसे में हम सबको अपने स्तर पर पौधरोपण के साथ ही ऊर्जा की बचत जैसे छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे। श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अपने संकल्प के तहत निरंतर प्रतिदिन पौधा लगा रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र में कीर्तिमान भी स्थापित किया है। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि हम सबको भी प्रतिदिन न सही, परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम पर्यावरण को संरक्षित रखने में सफल हो सकें।
इस अवसर पर श्री सूर्यवंशी ने उपस्थित जन का आव्हान किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें और अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें साथ ही स्वयं भी गंदगी न करें और गंदगी फैलाने वालों को भी गंदगी न करने हेतु समझाइश दें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिटुआ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।