अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम २१ को

लोगों के उत्साह से जबलपुर योगासक
जबलपुर । नवमें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर २१ जून को जबलपुर में होने वाले देश के मुख्य कार्यक्रम को नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर में खुले स्थानों, मैदानों और उद्यानों में प्रतिदिन समाज के हर वर्ग और हर आयु के लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने तथा राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन करने संस्कारधानी वासियों की बेताबी बढ़ती जा रही है। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल भी शामिल होंगे। योग दिवस पर यह कार्यक्रम सुबह ६ बजे से गैरिसन ग्राउंड सदर में होगा। इसके अलावा शहर में पचास से अधिक स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर तक योग दिवस पर योग के कार्यक्रम होंगे। नवमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधेव कुटुम्बकम के लिये योग की थीम तय की गई है। जबलपुर में आयोजित किये जा रहे योग दिवस के रार्ष्ट्रीय कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता अर्जित करने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। देश भर में नई मिसाल कायम करने शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं योग से जुड़ी संस्थाओं तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर शहर में सवा लाख और जिले में करीब डेढ़ लाख लोग योग करेंगे। अकेले राष्ट्रीय कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार योगाभ्यासी शामिल होंगे तथा भारत सरकार के कॉमन योगा प्रोटोकॉल पर एक साथ योग करेंगे। गैरिसन ग्राउंड में आयोजित देश के मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं ट्रांसजेंडर्स का समूह तथा कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से मुक्त हुये व्यक्तियों का समूह भी शामिल होगा और योग अभ्यास करेगा। जबलपुर में हो रहे योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में और दुनिया के करीब ८० देशों में किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनने शहर के सभी उद्यानों, खुले स्थान, स्कूल-कॉलेज के मैदानों, सार्वजनिक स्थलों और बड़े हॉल में नागरिक, विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों एवं योग संस्थाओं जुड़े सदस्य रोज सुबह योगाभ्यास कर रहे हैं। इन स्थानों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम से मिले सन्देश पर एक साथ योग अभ्यास होगा। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर गैरिसन ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम तथा शहर और जिले में चिन्हित स्थानों के अलावा ऐतिहासिक स्थानों, पर्यटन स्थलों पर भी योग के कार्यक्रम होंगे। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में नागरिकों की सहभागिता बढाने जिला प्रशासन द्वारा वातावरण निर्माण की गतिविधियां भी प्रारम्भ की गई हैं। योग के पांचों तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश पर आधारित योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया है। आयोजन की जानकारी देने लोगों से इससे जुड़ने की अपील करने जगह-जगह बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाये जा रहे हैं। शहर की होटलों, शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक परिवहन के साधनों, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों, मॉल एवं कामर्शियल कॉम्प्लेक्स में भी बैनर-पोस्टर चस्पा किये जा रहे हैं।