नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में उछाला आया जबकि चांदी में नरमी रही। सोना गिरावट के साथ 58 हजार रुपये के करीब बना हुआ है। सोने के भाव बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सुबह सोने की कीमतों में तेजी रही। डिलीवरी वाला सोना बढ़त के साथ ही सुबह 58410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि गत दिवस ये 58409 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कुछ समय बाद ही सोना 58417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी रही।
सोने में जहां तेजी है। वहीं चांदी की कीमतों में आज गिरावट रही। एमसीएक्स पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव नीचे आकर 70437 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। यह गत दिवस 70542 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी गिरावट के साथ ही 71768 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। यह मंगलवार को 71981 रुपये पर बंद हुआ था।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार को तेजी रही। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.11 फीसदी करीब 2.20 डॉलर की बढ़त के साथ ही 1931.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी तकरीबन 0.78 डॉलर की गिरावट के साथ ही 1924.70 डॉलर प्रति औंस पर कामकाज करता हुआ दिखा।