इन्दौर । भारत सरकार अब देशभर के सभी गांवों में 4-जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा देने जा रही है। देशभर के ऐसे 24680 गांवों में दिसंबर तक 4-जी सेवा शुरू करने की योजना है। इसमें इन्दौर संभाग के 1058 गांव भी शामिल हैं। यहां बीएसएनएल इस वर्ष के अंत तक 4-जी सेवा प्रारंभ कर देगी।
मंगलवार को रेसीडेंसी स्थित बीएसएनएल कार्यालय में हुई दूरसंचार जिला सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी महाप्रबंधक संजीव सिंघल ने दी। बैठक में सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक सिंघल ने बताया कि बीएसएनएल पूरी तरह कोर स्वदेशी नेटवर्क स्थापित करना चाह रही है। टेंडर स्वीकृत होकर खरीदी ऑर्डर भी दिया जा चुका है। इन्दौर शहर में भी यह सुविधा दिसंबर तक शुरू होगी। इस मौके पर बीएसएनएल की हर सेवा की शिकायत के त्वरित समाधान के लिए एक नम्बर (1800 4444) जारी किया गया।