सेंसेक्स 65 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। शुरुआत में सेंसेक्स 210.22 अंक बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक बढ़कर 19,396.20 पर कारोबार करता दिख रहा था। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गनर तेजी जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लेबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा गिरावट देखी गई। फिलहाल सेंसेक्स 234.28 अंक तेजी के साथ 65514.73 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 118.30 अंक की बढ़त के 19,450.10 पर दिख रहा है। पिछले सत्र में भारी गिरावट के साथ बाजार बंद हुए थे।
घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबीरी सत्र शुक्रवार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 505 अंक टूटा। एनएसई का निफ्टी भी 165.50 की गिरावट के साथ 19,331.80 पर बंद हुआ। निफ्टी के 44 शेयरों में गिरावट आई जबकि छह शेयरों में तेजी आई। फाइनेंशियल और आईटी शेयर में मुनाफावसूली तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण बाजार में गिरावट आई। इसी के साथ बाजार अपने सार्वजनिक उच्च स्तर असे नीचे उतर गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 505.19 अंक की गिरावट लेकर 65,280.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66 हजार के करीब तक चला गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि केवल चार लाभ में रहे।