भोपाल । 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या पड़ रही है। इस दिन पौधारोपण करने से, ज्योतिषियों के अनुसार पीपल के पौधारोपण से मानव को हजारों यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। एक पेड़ लगाने पर 10 पुत्रों के सामान पुण्य की प्राप्ति होती है। पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
पेड़ पौधों में देवताओं का निवास
स्कंद पुराण, नारद पुराण, भविष्य पुराण और शिव पुराण के अनुसार शिव पार्वती पूजन के साथ ही तुलसी आम, बरगद, नीम आदि के पौधे लगाने से देवता और पूर्वज प्रसन्न होते हैं। पीपल, बरगद,नीम,तुलसी, केला के पेड़ों में देवताओं का वास बताया गया है। शनि की ढैया से बचने के लिए पीपल के मूल भाग में तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि के प्रकोप से शांति मिलती है। पंडितों के अनुसार हरियाली अमावस्या में एक पेड़ अवश्य लगाएं। ग्रह शांति के लिए भी यह अति महत्वपूर्ण है।