सेंसेक्स 67 हजार के पार और निफ्टी 19800 पर खुला
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारह दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 19 जुलाई को निफ्टी 19800 पर खुला है। सेंसेक्स 215.05 अंक की बढ़त के साथ 67,010.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.75 अंक की गिरावट के साथ 19805.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 162.92 अंक की गिरावट के साथ 66,632.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 56.30 अंक की गिरावट के साथ 19805.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। घरेलू बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयरों ने अपना नया सार्वजनिक उच्च स्तर भी बना दिया है।फिलहाल रियालंस का शेयर 2800 रुपए के पार कारोबार कर रहा है। 18 जुलाई मंगलवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 38 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट आई। वहीं अमेरिका बाजार में भी बढ़त देखने को मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.06 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, नेस्डेक कम्पोजिट 0.76 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बुधवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई क्योंकि निवेशकों को वॉल स्ट्रीट के उम्मीद से बेहतर नतीजे मिले।