सोना 60 तो चांदी 70 हजार के पार

मुंबई । सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 60 हजार के पार निकल गई। हालांकि बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही ये 60 हजार पर कारोबार कर रही है। वहीं चांदी का भाव 76 हजार के पार चला गया है। बुधवार को सर्राफा बाजार खुलते ही इसकी कीमतों में कल शाम के मुकाबले थोड़ी नरमी का रुख देखने को मिला और सोना 60 रुपए टूटकर 60,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला, जो मंगलवार 60,060 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चला गया। वहीं चांदी का भाव 20 रुपए की बढ़त के साथ 76,300 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है। 22 कैरेट सोने के दाम भी बढ़कर 55,000 रुपए हो गए हैं जो बीते दिन 55 हजार के पार निकल गए थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 21 रुपए की गिरावट के बाद 59,742 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो उच्चतर स्तर 59,813 रुपए प्रति दस ग्राम तो न्यूनतम 59,723 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर चुका है, जबकि चांदी का भाव 57 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 76,160 पर कारोबार कर रहा है, जो इससे पहले 76,254 के उच्चतर स्तर और 76,106 रुपए प्रति किलोग्राम के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर चुका है।