घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आया है। सोने की कीमतें बढ़ी हैं जबकि वायदा बाजार में कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सोने की कीमतों में तेजी आई है। सोना अब 60 हजार के करीब पहुंचने जा रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में भी बढ़त आई है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर डिलीवरी वाला सोना 59945 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला है। वहीं बुधवार की शाम को 59790 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी गुरुवार की सुबह बढ़त रही है। एमसीएक्स पर सुबह 5 सितंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव 76510 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला है। वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी के दाम 78000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है।
सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार को तेजी रही रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.33 फीसदी या 6.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2026.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर सोने का वैश्विक हाजिर भाव भी ऊपर आकर 1985.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। कॉमेक्स पर चांदी के वैश्विक वायदा भाव में भी गुरुवार को तेजी रही।