हंस दास मठ पर एक महीना चलेगा श्रीमद् भागवत पारायण –

:: ज्ञान, कौशल, शिक्षा और सांस्कृतिक धार्मिक शिक्षा का का अनोखा समागम हंसदास मठ : मंत्री कौशल किशोर
इन्दौर । पश्चिम क्षेत्र मे 1 महीने तक श्रीमद् भागवत पारायण कराया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है आज व्यासपीठ का पूजन करने केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर पहुंचे और महामंडलेश्वर रामचरण दास महाराज से आशीर्वाद लिया।
शुक्रवार को हंसदास मठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी का आगमन हुआ उन्होंने यहां 20 अगस्त तक जारी रहने वाले श्रीमद् भागवत पारायण पाठ का पूजन कर मंदिर परिसर में श्री रणछोड़ भगवान राधा कृष्ण भगवान पंचमुखी हनुमान, राम दरबार, शिव-पार्वती व हनुमानजी आदि का पूजन किया। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत पंडित पवन महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर राम चरणदास महाराज आशीर्वाद भी लिया। मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इंदौर में ज्ञान कौशल और पुरातन संस्कृत शिक्षा के साथ वेद पाठ शिक्षा देने का अनोखा स्थान हंस दास मठ है यहां पर संस्कृति संवर्धन के साथ नई पीढ़ी को वेद पुराण और धार्मिक शिक्षा का अनोखा केंद्र बनाया हुआ है यहां पढ़ने वाले बच्चों में हमारी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं और वह आगे चलकर इस धरोहर को आने वाली पीढ़ी को समझाने मैं सक्षम होंगे। इस अवसर पर पंडित योगेंद्र महंत, पंडित पवन महाराज, अनंत महंत ने मंत्री कौशल किशोर का स्वागत पुष्पाहार से किया।