टीम इंडिया ने अगले टी20 विश्वकप को देखते हुए रोहित और विराट के विकल्प देखने शुरु किये

शुभमन , यशस्वी और ऋतुराज ले सकते हैं इनकी जगह
मुम्बई । भारतीय टीम ने 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी कारण आयरलैंड के खिलाफ टीम 20 सीरीज के लिए युवाओं को ही अवसर दिया जा रहा है। टीम के अनुभ्वी खिलाड़ी रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अब करीब 35 साल के होने जा रहे हैं। ऐसे में भविष्य की तैयारियों को देखते हुए टीम प्रबंधन युवाओं को तैयार कर रहा है। रोहित और विराट के विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को माना जा रहा है। इसके अलावा टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी विश्वकप के बाद समाप्त हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अब शायद ही कोच का कार्यक्राल आगे बढ़ाना चाहेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से लेकर प्रसिद्ध कृष्णा तक की वापसी हुई है। अर्शदीप पिछले टी20 विश्व कप के बाद से अधिकांश समय टीम से बाहर थे। वहीं कृष्णा चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं हार्दिक पंड्या का 2024 टी20 विश्वकप में कप्तानी करना तय माना जा रहा है। आयरलैंड सीरीज में उन्हें आराम दिये जाने के कारण जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गयी है। मध्य क्रम के लिए तिलक वर्मा से लेकर शिवम दुबे तक को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। वहीं अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह से लेकर जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है।
गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे के लिए टीम का उप-कप्तान बनाकर संकेत दिया गया है वह भविष्य में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। उनके टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अब तक 106 मैच की 103 पारियों में 36 की औसत से 3426 रन बनाये हैं। इसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं युवा यशस्वी जायसवाल ने अब तक टी20 में 55 पारियों में 30 की औसत से 1578 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 144 का है। इसके अलावा रिंकू और तिलक का भी रिकॉर्ड टी20 में काफी अच्छा रहा है।