भोपाल। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने विधायक श्रीमती कृष्णा गौर की उपस्थिति में नर्मदापुंरम रोड स्थित रूचि लाईफ स्केप में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
रूचि लाईफ स्केप में रविवार को अपोलो सेज ग्रुप द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने अवलोकन भी किया और चिकित्सा विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए व्यक्तियों से चर्चा की। इस मौके पर आयोजकों द्वारा श्री सूर्यवंशी व श्रीमती गौर सहित अन्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया। शिविर में अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों विशेषज्ञों द्वारा रूचि लाईफ स्केप, महिन्द्रा ग्रीन वुड व स्वास्तिक ग्रेंड कालोनियों के लगभग 200 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं नि:शुल्क परामर्श भी दिया।
इस अवसर पर अपोलो के डायरेक्टर डॉ.प्रशांत जैन, वेटरनी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन उमेश शर्मा, जोन अध्यक्ष श्रीमती शीला पाटीदार, पार्षद प्रताप बारे के अलावा सुनील अग्रवाल, विवेक तिवारी, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र परिहार, विनय शाह, सुजीत जैन सहित रूचि स्वर संगम परिवार, सुंदरकांड परिवार के सदस्य व बड़ी संख्या में रूचि लाईफ इनक्लेव व आसपास के रहवासीगण मौजूद थे।