करणवीर का मनोज जोशी के साथ ऑफ-स्क्रीन रिश्ता

करणवीर शर्मा व मनोज जोशी ‘मंगललम्-दंगलम्: कभी प्‍यार कभी वार’ के लिये साथ-साथ शूटिंग कर रहे हैं।
शो में करणवीर शर्मा एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने होने वाले ससुर (मनोज जोशी) को खुश करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगा। वह हर एक पैंतरा आजमायेगा, जोकि इस बुजुर्ग व्‍यक्ति को समझा सके कि उनकी प्‍यारी बेटी से शादी करने के लिये वह सबसे बेहतर इंसान है। यह शो जमाई और उसके होने वाले ससुर के बीच के अजीबोगरीब रिश्‍ते को दिखाता है जिसमें अनूठेपन का ‘तड़का’ है।
करणवीर ने मनोज जोशी से पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए  कहा, ‘जब मैं पहली बार मनोज जोशी से मिला तो मुझे लगा कि वह एक गंभीर किस्‍म के व्‍यक्ति हैं, शायद इसलिये कि वह ‘ससुर’ की भूमिका निभा रहे हैं तो मुझे सहज नहीं होने देना चाहते थे। हालांकि, अब जब कि हम दोनों के बीच काफी अच्‍छी बातचीत होने लगी है तो वह पिता जैसे लगते हैं और एक साथ शूटिंग करने के दौरान मैं उनसे सलाह लेता रहता हूं।’