इन्दौर के ट्रांसपोर्ट नगर में गैस टैंकर में ब्लास्ट, 4 लोग घायल –

:: एक किमी दूर तक सुनाई दी आवाज़ ::
इन्दौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर की कटिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। शनिवार दोपहर में हुए इस जोरदार ब्लास्ट की वजह से आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए। आवाज इतनी तेज थी कि लगभग एक कि.मी. दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक और अन्य गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है। वहीं पर एचपी गैस के पुराने टैंकर को काटने का काम किया जा रहा था। टैंकर को काटने के दौरान ही ब्लास्ट हो गया। इसकी आवाज भी बहुत दूर तक सुनाई दी।
:: गैस बनने के कारण ब्लास्ट की संभावना ::
थाने के जांच अधिकारी आनंद राय ने भी खाली टैंकर में गैस की वजह से ब्लास्ट की संभावना जताई है। तेज गर्मी की वजह से कई बार टैंकर में गैस बन जाती है और टैंकर काटने वाले यह ध्यान नहीं देते कि उसे सही तरीके से खोलकर चेक कर लें। इस लापरवाही की वजह से कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं।