बाबा जयगुरूदेव आश्रम पर 4 दिवसीय ध्यान-साधना शिविर 24 अगस्त से

:: ध्यान, सुमिरन, भजन के साथ ही भक्त करेंगे साधना, 4 दिन अलग-अलग सत्र होंगे आयोजित ::
:: इन्दौर सहित अन्य शहरों के अनुयायी भी लेंगे साधना शिविर में भाग ::
इन्दौर । तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुर जयगुरूदेव आश्रम में 4 दिवसीय ध्यान-साधना शिविर 24 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। साधना शिविर में सभी गुरू भक्त सुबह से शाम साधना के साथ ही ध्यान. सुमिरन व भजन भी करेंगे। 4 दिवसीय साधना शिविर के लिए आश्रम में तैयारियों का दौर जारी है।
जयगुरूदेव आश्रम अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, छोटेलाल जायसवाल एवं मोहन सलवारिया ने बताया कि 24 से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाला साधना शिविर 4 सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबह 5 से 7 बजे साधना शिविर, 7 से 8 बजे ध्यान-भजन, 11 से 2 बजे सत्संग-प्रवचन एवं शाम 5 से 6 बजे साधना शिविर आयोजित होगा। साधना शिविर में सभी अनुयायियों को योग सहित अन्य आसनों का महत्व बताया व समझाया जाएगा।
:: पहली बार आयोजित हो रहा साधना शिविर ::
आश्रम अध्यक्ष चतरसिंह राजावत ने बताया कि मिर्जापुर जयगुरूदेव आश्रम में हर रविवार को अनुयायियों एवं गुरू भक्तों के लिए विशाल सत्संग आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी गुरू भक्तों के साथ ही अन्य राज्यों के अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस वर्ष पहली बार आश्रम 4 दिवसीय साधना शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी गुरू भक्तों का पंजीयन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
:: अन्य राज्यों से आने वाले गुरू भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था ::
4 दिवसीय साधना शिविर के लिए इन्दौर सहित अन्य राज्यों के गुरू भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। दुसरे राज्यों से आने वाले गुरू भक्तों के लिए रहने एवं ठहरने की व्यवस्था आश्रम परिसर में ही की गई है। सुबह से शाम तक आश्रम में साधना के साथ ही भजन, सुमिरन व प्रवचनों का दौर इस दौरान चलेगा।