नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में छाई श्रावण उत्सव की बहार

नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित बेगम बतूल ने सांस्कृतिक संध्या ‘बसंत’ में बिखेरा राजस्थानी कला संगीत और नृत्य का रंग
नई दिल्ली । नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे साप्ताहिक श्रावण उत्सव के पांचवे दिन शनिवार को राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह, आवासीय आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के साथ तीज माता का पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का आगाज किया।
शोभा यात्रा में तीज माता की पालकी की सवारा को राजस्थानी कलाकारों द्वारा बीकानेर हाउस परिसर में घुमाया गया। राजस्थानी परिधानों में सज्जित महिलाओं ने मंगल कलष लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। शोभा यात्रा की अगुवाई कच्छी घोड़ी के कलाकारों ने की। इस यात्रा में उपस्थित उच्चाधिकारियों, सम्मानीय व गणमान्य अतिथियों सहित अन्य आगंतुको ने भी भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विषिष्ट अतिथि मालटा के उच्चायुक्त रूयबेन गउसी, मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह ने समारोह की प्रषंसा करते हुए राजस्थानी कला और संस्कृति के बारे में अतिथियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में बीकानेर हाउस में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से राजधानी दिल्ली में राजस्थानी कला और संस्कृति के संबंध में लोगों को जानकारी मिल रही है।