खतरनाक डॉन मुन्ना भाई बने है  तेज सप्रू !

” इंसपेक्टर,तुझे एक मिनट का टाइम देता हूँ अगर तूने मेरे आदमी  को नहीं छोड़ा तो यही खड़े खड़े तेरी समाधि बना दुंगा और तेरी पुलिस स्टेशन को कबरस्तान ” 

९० के दौर पर बनी म्यूजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म चट्टान के खूंखार डॉन मुन्ना भाई का किरदार निभा रहे ३५० से भी ज्यादा फिल्मों में विलेनिश रोल्स और विविध किरदार निभानेवाले नामवर अभिनेता तेज सप्रू की कुछ इस तरह की डायलॉग्स बाज़ी पुलिस इसंपेक्टर रंजीत सिंह (जीत उपेंद्र)के बीच मध्यप्रदेश के एक कस्बे देवपुर में लगे सेट पर चल रही थी l  मुन्ना भाई की धांसू एंट्री और चाल ढाल उस पर रोबीला चेहरा उनके चरित्र की पूरी कहानी बयां कर रहा था l यूँ तो मैं तेज सप्रू की शक्ल से सैकड़ों फिल्मों से फैम्लियर रहा हूँ फिर भी ‘चट्टान’ में उनके खूंखार रोल की तारीफ़ सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के इस नायाब कलाकार से पिछले दिनों मुंबई के यारी रोड स्थित उनके बंगले पर मिला l