शराब घोटाला-आप सांसद संजय ‎सिंह के घर ईडी का छापा

नई दिल्ली । शराब घाेटाले में फंसे आम आदमी पाटी के सांसद संजय ‎सिंह के ‎िदल्ली ‎स्थित आवास पर ईडी ने छापा मारा। करीब एक दर्जन अ‎धिका‎रियों की टीम बुधवार को सुबह सात बजे पहुंची और उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान संजय ‎सिंह के ‎पिता ने कहा ‎कि हम जांच एजें‎सियों को पूरा सहयोगी करेंगे और उस वक्त का इंतजार करेंगे जब हमें क्लीन ‎चिट ‎मिलेगी। इससे पहले भी आप के राज्य सभा सांसद संजय ‎सिंह के करी‎बियों के यहां छापामार कार्रवाई हुई थी,‎जिसमें ‎सिंह ने कहा था ‎कि ये जुर्म की इं‎तिहा है, आप ‎कितना ही जुर्म करें हम डरने वाले नहीं है और ये लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे। हालां‎कि इस बार खबर ‎लिखे जाने तक संजय ‎सिंह का कोई बयान नहीं आया था। बता दें ‎कि इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। तब उनके सहयोगियो अजीत त्यागी और सवेश ‎‎‎मिश्रा के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। राज्यसभा सदस्य संजय ‎सिंह पर शराब घाेटाले का आरोप है और इसी साल उनका नाम चार्जशीट में जोड़ा गया है। ‎जिस पर संजय ‎सिंह ने काफी हंगामा ‎किया था और कहा था ‎कि मेरा नाम गलती से जुड़ गया है। जब काफी हंगामा हुआ तो ईडी ने अपने जवाब में कहा था ‎कि हमारी चार्जशीट में संजय ‎सिंह का नाम चार जगह आया है। ‎जिसमें ‎सिर्फ एक जगह टाय‎पिंग ‎िमस्टेक के कारण गलती से ‎‎ लिखा गया है। ‎दिल्ली में क‎थित शराब घोटाले के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं।