महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने सेलेब्स कपिल, हुमा व हिना को भेजा समन

मुंबई ।महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सेलेब्स कॉमेडियन कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को समन जारी ‎किया है। ‘महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने अलग-अलग तारीख पर इन्हें पूछताछ के लिए प्रस्तुत होने को कहा है। मामले में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आज रायपुर के ईडी ऑफिस बुलाया गया है। संघीय जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दे चुकी है। माना जा रहा है कि कपूर ने दो सप्ताह का समय मांगा है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों कलाकारों को समन भेजकर एजेंसी के रायपुर कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा गया है। एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत इनका बयान दर्ज कर यह समझने की कोशिश करेगी कि ऐप के प्रवर्तकों द्वारा कथित तौर पर किए गए भुगतान और धन प्राप्ति का तरीका क्या था।
माना जा रहा है कि इन कलाकारों को मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा। समझा जाता है कि इन कलाकारों ने महादेव ऐप का प्रचार किया और कुछ ने ऐप के एक प्रवर्तक की विदेश में हुई शादी में मेहमानों का मनोरंजन किया था। कपूर को पेश होने के लिए समन भेजने के बाद सूत्रों ने बताया कि ईडी मामले में 14 से 15 अन्य हस्तियों की भूमिका की जांच कर जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। एजेंसी के मुताबिक, कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्रशेखर और रवि उप्पल दुबई से ऐप संचालित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल स‎हित आईडी तैयार एवं बहुस्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे।
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप का संचालन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था। उन्होंने बताया कि वे अपने जानकारों को फ्रेंचाइजी के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार के लाभ 70:30 अनुपात पर देते थे। सट्टे से हुई कमाई की राशि दूसरे देशों में मौजूद खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर ‘हवाला का दुरुपयोग किया जाता था। बता दें कि भारत में सट्टा वेबसाइट के प्रचार करने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया गया ताकि नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें आकर्षित किया जा सके। बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर की शादी में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 14-15 सेलेब्स ने शिरकत की थी, ऐसे में इन लोगों पर भी कार्यवाही की संभावना है।