भोपाल में एनआईए की टीम ने दबिश दी, पीएफआई के खिलाफ मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों मेंं छापेमारीएनआईए ने मप्र सहित देश के राज्यों में छापे

भोपाल/नई दिल्ली, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ एक्शन लेते हुए मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों मेंं पर छापेमारी की है। एनआईए की टीम भोपाल के खानूगांव के साथ इंदौर, उज्जैन और नीमच में भी कई जगह दबिश दी है। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है। हम बता दें कि पीएफआई को पिछले साल आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियोंं के तहत बैन कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीमों ने दिल्ली के थाना हौज काजी इलाके के बल्ली मारान, राजस्थान के टोंक समेत कई ठिकाने, तमिलनाडु के मदुरै, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में छापे मारे हैं। इसी तरह एनआईए की टीमों ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और महाराष्टके कई जिलों में छापेमारी की है।

टेरर फंडिंग में नीमच का व्यापारी हिरासत में
इधर एटीएस ने बुधवार सुबह टेरर फंडिंग मामले में नीमच से एक व्यापारी दीपक सिंघल को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम दीपक सिंघल से पूछताछ करने में जुटी है। बताते हैं कि शेल कंपनियों के माध्यम से दीपक सिंघल ने करोड़ों रुपए का हवाला किया है। उसका चीन के साथ भी कनेक्शन सामने आया है।